Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 11:00 am IST


सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. हालांकि, यह बैठक कई मायने में बेहद खास है. क्योंकि मई महीने की यह पहली बैठक है, जबकि अप्रैल महीने में मात्र 2 बार ही कैबिनेट बैठक हुई थी.मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को किया जा सकता है तलब: दरअसल, कैबिनेट की बैठक में जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए भारत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के निर्णय पर चर्चा की जा सकती है. क्योंकि बुधवार को दिल्ली में एनडीएमए के अपर सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है. जिसमें राज सरकार की ओर से मांगे गए राहत पैकेज पर अंतिम मुहर लग सकती है.

कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले परिवहन मंत्री चंदन रामदास के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. इसके बाद मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुई हाथापाई मामले को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. यह मामला सामने आने के बाद सीएम धामी ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को तलब करने की बात कही है. यही नहीं, दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी क्या कुछ सौगातें लेकर आए हैं. इन तमाम बिंदुओं पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा हो सकती है.