Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 11:06 am IST


उत्तराखंड में मनयाा जा रहा फूलदेई का त्यौहार, बच्चों में खासा उत्साह


श्रीनगर: शहर में आज फूलदेई का त्यौहार हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया. बच्चों ने सभी के घरों की देहलियों पर फूल डाले. शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. ये शोभा यात्रा नागेश्वर मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर में घूमी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे सामिल रहे. उनकी देखा देखी में बड़े भी बच्चों की तरह फुल्यार बन गए.फूलदेई का त्यौहार उत्तराखंड में फसल उत्सव के रूप में मनाया जाता है. फूलदेई पर्व पूरे प्रदेश में वसंत ऋतु का स्वागत करता है. यह त्यौहार हिंदू महीने चैत्र के पहले दिन मनाया जाता है. उत्सव में भाग लेने के लिए सबसे अधिक बच्चे उत्साहित रहते हैं. पूरे महीने भर बच्चे घरों के आंगनों की देहरी में फूल डालते हैं. साथ में बच्चे स्थनीय लोक गीत गाते हैं. श्रीनगर में फूलदेई उत्सव के आयोजक अनूप बहुगुणा ने बताया कि इस साल भी पूर्व की भांति फूलदेई पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया मनाया जा रहा है. ये त्यौहार पूरे माह भर मनाया जाएगा.