आज सोमवार को साल 2024 का पहला दिन है. ऐसे में हर कोई साल के पहले दिन आशीर्वाद लेने के लिए भगवान के दरबार में पहुंच रहे हैं. कुमाऊं के सबसे बड़े अष्टादश भुजा मां महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. लोग मां से अपने उज्ज्वल भविष्य और सुखी समृद्ध जीवन की कामना कर रहे हैं.
अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु: लोग पूरे परिवार के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं. सुबह से मंदिर में बड़ी भीड़ उमड़ी हुई है. श्रद्धालु लाइन में लगकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद ले रहे हैं. नव वर्ष के मौके पर मंदिर में शाम तक श्रद्धालुओं के आते रहने की उम्मीद है. ऐसे में मंदिर कमेटी ने भी पूरी व्यवस्था की है. दोपहर बाद मंदिर में भव्य भंडारा किया जाएगा.मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे.