बागेश्वर: परिवार के कलह और उत्पीड़न ने एक और महिला को जान देने पर मजबूर कर दिया। जी हां, यह घटना है कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कठायतबाड़ा की जहां 34 वर्षीया महिला ने फंदे से लटक जान दे दी। मरने से पहले महिला ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें मौत का जिम्मेदार सास और पति को बताया। मृतका की मां गंगा देवी निवासी कौसानी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेरी पुत्री को ससुराल में तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अबतक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।