चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखा है। शनिवार को लिखे इस पत्र
में उन्होंने चेन्नई से रानीपेट नेशनल हाईवे की खराब हालत का जिक्र किया। सीएम ने
दावा किया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि उन्हें कुछ जनपदों के दौरे के लिए
ट्रेन से सफर करना पड़ा।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने लेटर में
लिखा- चेन्नई-बेंगलुरु
हाईवे, चेन्नई और उसके
बंदरगाहों को कांचीपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, होसुर और
कृष्णागिरी जैसे इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ता है। इस बारे में हमारे सांसद दयानिधि मारन
ने संसद में सवाल उठाया था, लेकिन तब
केंद्रीय मंत्री का जवाब बहुत ही सामान्य और गैर जिम्मेदाराना था। मैं आपके उत्तर
से बहुत निराश हूं। उन्होंने आगे लिखा, यह
दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी धारणा बनाई गई है कि राज्य सरकार एनएचएआइ का सहयोग नहीं कर
रही है, यह बात संसद में
नितिन गडकरी के जवाब में अंडरलाइन की गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह सच
नहीं है और हम राज्य और केंद्र सरकारों के प्रोजेक्ट्स के बीच भेदभाव किए बिना सभी
में तेजी लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
सड़क की हालत खराब होने की वजह भी बताई
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लिखा, एनएच-4 के श्रीपेरंबदूर
से वालाजापेट सेगमेंट में सिक्स-लेन का काम चल रहा था, लेकिन ठेकेदारों
और एनएचएआइ के बीच कॉन्ट्रैक्ट इश्यू के कारण काम रुका है और इसलिए सड़क की स्थिति बहुत
खराब है। यदि आप अधिकारियों को हमारे सांसद के अनुरोध पर गौर करने का निर्देश दे
सकते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा।