Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 9:36 pm IST


किशोर ने कुएं में उतर कर बचाई पालतू जानवर के तीन बच्चों की जान


हरिद्वार। हरिद्वार विष्णु घाट नानकवाड़ा में एक सूखे कुए में कुतिया के तीन छोटे पिल्ले गिर गए एक मासूम किशोर ने अपनी जान पर खेलकर कुएं में उतर कर तीनों की जान बचाई।.मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और अपना पूर्ण सहयोग दिया पिल्लो की जान बचाने के लिए कुए के भीतर जाने के लिए 12 वर्ष के कृष्णा भंडारी को तैयार किया गया जिसने अपने विवेक व बुद्धि के साथ तीनों जनों को बचाने के लिए गहरे कुएं में उतर कर उनकी जान को बचाया। उसके बाद तीनों  सुरक्षित अपनी मां के आंचल में चले गए।
इस कार्य को सफल बनाने वालों में कुलदीप, विजय भंडारी, सुधीर, प्रियांशु, दिव्यांशु, आर्यन, रुद्र, मीनाक्षी,  सुनीता, ज्योति, सोनिया, शालिनी, पूजा, निक्की,  भंडारी आदि ने यह सराहनीय कार्य किया