कुछ दिन पहले ही सोनम कपूर ने अपने पहले बेबी बॉय का स्वागत किया है। दरअसल, सोनम ने 20 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया। वहीं दूसरी ओर सोनम और आनंद ने अभी अपने बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है।
इस बीच अब सोनम के बेबी के नाम का खुलासा हो गया है। इसका हिंट खुद सोनम ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था।
दरअसल, सोनम कपूर ने बेबी बॉय के लिए कस्टमाइज्ड कंबल और कपड़े बनवाए हैं, जिन पर बेबी का नाम लिखा हुआ है। बता दें कि सोनम के बेबी का नाम ‘के आहूजा’ है। वहीं किड्स ब्रांड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम सोनम कपूर को उनके जीवन के इस नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं देते हैं और इसका एक छोटा सा हिस्सा बनकर खुश हैं।”
देखें वीडियो...