आम आदमी पार्टी के संगरुर सांसद भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुचेंगे .अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे में,सांसद भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड की 5 विधानसभाओं में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और उसके साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे । आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, सांसद भगवंत मान,29 दिसंबर को सुबह 9 बजे जसपुर क्षेत्र के नादेही के पास ग्राम रायपुर में यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे। इस यात्रा में सांसद मान के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप अध्यक्ष एस एस कलेर भी मौजूद रहेंगे। इस किसान यात्रा के संयोजक आप के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को बनाया गया है। कलेर ने बताया कि किसान यात्रा रायपुर से चलकर जसपुर के गांधी पार्क होते हुए मंगलवार को सुबह 10 बजे काशीपुर पहुंचेगी और नई अनाज मंडी में आप सांसद एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे