Read in App


• Mon, 17 May 2021 8:50 am IST


कोविड को मात देकर घर लौटी 90 वर्षीय हरिप्रिया


पिथौरागढ़-कोरोना संक्रमित 90 वर्षीय हरिप्रिया पंत ने कोरोना को मात दी है। माता के जल्द स्वस्थ होने में बड़े बेटे प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई। संक्रमण की परवाह किए बिना वार्ड में रहकर मां को दवा से लेकर खाना तक खिलाया। वे जिला चिकित्सालय से स्वस्थ होकर घर लौट आई हैं। उनके बेटे अधिवक्ता प्रमोद पंत ने बताया कि मां को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था।