Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 16 Nov 2021 8:36 pm IST


आप नेता प्रेम शर्मा ने थामा भाजपा का दामन


 हरिद्वार। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरिद्वार आए दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने उत्तरी में भूपतवाला स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मे दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। देवभूमि जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्रपाल गौतम ने कहा कि 1993 से 1998 तक दिल्ली में बीजेपी की सरकार रही। इसके बाद 1998 से 2012 तक तीन बार लगातार कांग्रेस की दिल्ली में सरकार रही। लेकिन इन बीस सालों में दोनों ही दलों की सरकारों ने सरकारी स्कूलों की हालात बदतर कर दी। उस वक्त देश में ऐसी शिक्षा नीति लागू की गई। जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर काफी तेजी से गिर गया। ऐसे में गरीब से गरीब भी सोचने लगा कि, अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाया जाए।  ।इस अवसर पर प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार , प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधा पटवाल, जोनल इंचार्ज अमित मिश्रा, सदस्य चुनाव संचालन समिति अनिल सती एवं नवीन मारया, सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी, तनुज शर्मा संगठन मंत्री, किरण दुबे अध्यक्ष युवा मोर्चा, यशपाल चैहान जिला उपाद्यक्ष, अशोक कश्यप, वरिष्ठ नेता आशीष गौड़ साहूकार ,चेतन यादव, राकेश यादव , गीता देवी, सोशल मीडिया प्रभारी पुलिकत गोयल , अर्जुन सिंह, एडवोकेट सचिन बेदी, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, राकेश , सुरेश तनेजा, प्रतिभा शर्मा,राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ममता राजाराम केंद्रीय ऑब्जर्वर, सोमवीर, संदीप,राहुल अग्रवाल, किशन सिंह, जयपाल, बृजगोपाल, राहुल विश्कर्मा, जनक सुधा, ब्रह्मपाल,ओमपाल सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।