Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 2:51 pm IST

नेशनल

ड्रग्स केस मामलें में नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार आमने-सामने


ड्रग्स केस की जांच को लेकर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार आमने-सामने आ गए हैं. मलिक की ओर से कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. अभी तक वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर मलिक को जवाब दे रही थीं, लेकिन अब वानखेड़े की बहन यास्मीन ने भी मोर्चा खोल दिया था. यास्मीन ने ओशिवारा थाने में नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े  के बीच क्रूज ड्रग्स केस को लेकर तनातनी जारी है. नवाब मलिक की ओर से वानखेड़े पर कई आरोप लगाए गए हैं. अभी तक मलिक के इन आरोपों पर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर  हमलावर थीं, लेकिन अब उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े ने भी मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है