रुद्रप्रयाग: उद्धाटन मैच के साथ गरम पानी स्टेडियम स्यालसौड़ में क्रिकेट महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि उनके स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को संसाधन जुटाये जा रहे हैं। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 12 खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। अगस्त्यमुनि खेल मैदान का समतलीकरण करा दिया गया है। अब इसे उत्कृष्ठ खेल मैदान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद रुद्रप्रयाग में साहसिक खेलों की अपार सम्भावनाएं हैं। उनका प्रयास है कि जनपद साहसिक खेलों का हब बने। बता दें, रविवार से प्रतियोगिता के मैच विधिवत प्रारम्भ हो गए हैं। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 25 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।