हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University) के पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस बुक एग्जिबेशन का उद्घाटन गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नापूर्णा नौटियाल (Professor Annapurna Nautiyal) ने किया. आयोजित प्रदर्शनी में देश के 100 से ज्यादा पब्लिसिंग हाउस की किताबें रखी गई हैं. प्रदर्शनी में 20 हजार से अधिक किताबें शामिल हैं. जिनकी इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है.आयोजित प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को किताबों की ओर आकर्षित करना व छात्रों को उनके जरूरत की पुस्तक उपलब्ध कराना है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया आयोजित प्रदर्शनी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखकर किताबों का चयन किया गया है. यहां से विभिन्न विभागों के अध्यापक छात्र अपने विभाग के लिए पुस्तकें एवं विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के लिए भी पुस्तकें खरीदी जा सकती हैं. दो दिनों तक यह प्रदर्शनी गढ़वाल विश्वविद्याल के केन्द्रीय पुस्तकालय में लगाई जायेगी. इसके बाद बीजीआर पौड़ी एवं टिहरी परिसर में भी पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.