Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 5:23 pm IST

नेशनल

100 स्टेशनों पर शुरू हुई पीएम-वाणी आधारित सार्वजनिक वाईफाई योजना


रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। बयान के मुताबिक, इस जन हितैषी सेवा का शुभारंभ सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने किया। इस मौके पर पुनीत चावला ने कहा कि रेलटेल देश का सबसे व्यापक एकीकृत वाईफाई नेटवर्क है। जो एक बहुत बड़ी संख्या वाले समुदाय को वाई-फाई की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि रेलटेल पूरे पीएम-वाणी इको-सिस्टम में एक एंकर की भूमिका निभा रहा है।