छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में 11 साल का बच्चा राहुल साहू गिरा हुआ है जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पिछले 40 घंटे से राहुल को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
वहीं कलेक्टर के निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है। हो रही रेस्क्यू के दौरान कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में दिखाई दे रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि थोड़ी ही देर में रोबोट वाली टीम मौके पर पहुंच जाएगी।
उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के अंदर राहुल को बोरवेल से बारह निकला दिया जाएगा। आपको बता दें कि बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। वहीं सीएम भूपेश बघेल लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। pic.twitter.com/wHat9YZx82