Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 3:29 pm IST


निजी कॉलेजों में महंगी होगी पढ़ाई, 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है पढ़ना-फीस निधारण कमेटी को सौंपा स्टक्चर


निजी कॉलेजों में महंगी होगी पढ़ाई, 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है पढ़ना-फीस निधारण कमेटी को सौंपा स्टक्चरउत्तराखंड की शुल्क निर्धारण कमेटी ने कॉलेजों से फीस स्ट्रक्चर का प्रस्ताव मांगा है। 65 कॉलेज और दो निजी यूनिवर्सिटी ने अपना फीस स्ट्रक्चर कमेटी को सौंप दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार कई कॉलेजों ने 15 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। कॉलेजों का कहना है कि उन्होंने पिछले चार-पांच साल से फीस नहीं बढ़ाई है, ऐसे में अब वृद्धि बेहद जरूरी है।इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. रचना नौटियाल ने बताया कि सत्र शुरू होने से पहले फीस तय कर दी जाएगी। एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि यूजीसी के मानकों के अनुसार स्टाफ को वेतन और सुविधाएं देने पर फीस तय की जाती है।लेकिन फीस इस अनुपात में तय होती नहीं है, ऐसे में मानक बदलने चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि कोविड के कारण बीते दो सत्र में कॉलेजों को पूरी फीस नहीं मिली। कॉलेज अपना प्रस्ताव कमेटी के सामने रख रहे हैं, जो तय होगा उसका पालन किया जाएगा।