Read in App


• Tue, 16 Mar 2021 8:12 pm IST


इस ग्राउंड पर सेना की लगी नजर, अब कोस रही है पब्लिक, देखें वीडियो



देहरादून। गढ़ी कैंट क्षेत्र स्थित महिंद्रा ग्राउंड आजकल सुर्खियों में है। दरअसल इस ग्राउंड का ज्यादातर इस्तेमाल आप पब्लिक ही करती है। सुबह के समय लोग गाड़ियां सिखने इस ग्राउंड में आते हैं। जबकि दोपहर से लेकर देर शाम तक युवा पीढ़ी इस ग्राउंड में खेलकूद करती है। जिसके चलते सेना को कई बार परेशानियां होती है। इस बीच पब्लिक से परेशान सेना वालों ने इस ग्राउंड में जगह-जगह गढ्ढे खोद दिए हैं। ये गढ्ढे क्यों खोदे गए हैं इसके बारे में कोई जबाव नहीं दे रहा है। इधर, आम पब्लिक सेना को कोस रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ग्राउंड में बच्चे सुबह के समय पुलिस और सेना की तैयारी के लिए दौड़ लगाते थे। दिन के समय बच्चे खेलकूद करते थे। ग्राउंड में जगह जगह गढ्ढ़े खोदने और मिट्टी डालने की वजह से दिक्कते आ गई हैं। स्थानीय लोगों ने सेना से ग्राउंड को पहले की तरह सही करने की मांग की। ताकि इसका लाभ युवाओं को मिल सके। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ये प्रोपर्टी सेना की है। ऐसे में दूसरे को दखलअंदाज नहीं करना चाहिए।