बागेश्वर ( धरमघर ) । धरमघर वन रेंज के अंतर्गत जारती गांव में एक गुलदार के शावक मिलने की सूचना से आसपास तथा वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां आकर देता तो शावक नहीं वह जंगली बिल्ली थी। जो आपसी संघर्ष में मारी गई। चार पांच दिन पूर्व की घटना होने के कारण शव काफी सड़ा-गला था। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में दफना दिया। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि गुलदार का शावक होने की सूचना पर फोरेस्टर को मौके पर भेजा, लेकिन वहां जंगली बिल्ली का शव था।