आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारतीय सेना की कांगो ब्रिगेड की घिंघारीखाल बटालियन पिछले एक एक हफ्ते से ट्रैकिंग अभियान चला रही थी। जो आज समाप्त हो गया। समापन समारोह चौखुटिया के भाखली मैदान में आयोजित किया गया। इस समारोह में कुमाऊ रेजिमेंट सेन्टर के कमाडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल, कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर बीके अवस्थी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।