Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 4:16 pm IST


शक्तिफार्म एसबीआई की शाखा में चोरी का प्रयास


शक्तिफार्म। चोरों ने पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया। खिड़की का सरिया काटकर शाखा प्रबंधक के ऑफिस में घुसकर वहां रखी अलमारी को तोड़ने की कोशिश की, परंतु चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए। जिससे बड़ी वारदात होने से बच गयी। हालांकि चोरों ने बिजली का कनेक्शन और इंटरनेट के तार काट दिए जाने से बृहस्पतिवार को पूरे दिन बैंक में कामकाज ठप रहा। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। बृहस्पतिवार सुबह बैंक खोलने पर कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। शाखा प्रबंधक के ऑफिस की खिड़की का सरिया और जाली टूटा हुआ था। ऑफिस में रखें एक बंद अलमारी को भी हथौड़े से तोड़ने का प्रयास किया गया था। शाखा प्रबंधक रवि बिष्ट ने बताया कि घटना बुधवार रात दो बजे बाद की प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।