उत्तराखंड के लाल राकेश आर्य को रुद्रप्रयाग में अंतिम विदाई दी गई. सैन्य सम्मान के साथ अलकनंदा-मंदाकिनी संगम पर राकेश आर्य अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय और स्थानीय लोग मौजूद रहेराकेश आर्य रुद्रप्रयाग जिले के गंधारी गांव के रहने वाले थे, इन दिनों लेह में तैनात थे. बताया जा रहा है कि 32 साल के राकेश आर्य की 31 दिसंबर को अचानक तबीयत खराब हुई और उनके सीने में दर्द होने लगा. राकेश को उनके साथी हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ था