अल्मोड़ा-जिले में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को अल्मोड़ा में 66 एमएम बारिश हुई। सुबह मूसलाधार बारिश से लोगों का कामकाज प्रभावित रहा, जबकि बारिश के बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश से जलस्रोतों के रिचार्ज होने की संभावना जगी। बारिश के बीच अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार एक बार फिर बंद हो गया। मलबा आने से काफी देर हाइवे बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा जिले में एक राज्यमार्ग और सात ग्रामीण मोटरमार्ग भी बंद रहे। वहीं कई आंतरिक और ग्रामीण पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।