चोटियों पर हिमपात से पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। आज शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये हुए हैं। वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है।
ऐसा है मौसम का हाल
गढ़वाल : रुद्रप्रयाग जिले में छाए बादल। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी।
यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में मौसम ख़राब। वहीं विकासनगर में सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम हुआ साफ।
कुमाऊं : अल्मोड़ा में घने बादल, भवाली में बादल हल्की बारिश, रीठा साहिब छेत्र में हल्की बारिश बादल छाए हुए, पिथौरागढ़ में छाए बादल बारिश की संभावना।
नैनीताल में हल्की बारिश, बागेश्वर में बादल छाए, लोहाघाट में हल्की बूंदाबांदी।