कांग्रेस के एससी विभाग के प्रदेश सचिव दिनेश कोहली ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र सौंपकर सुकण्डा देवी मन्दिर की जमीन पर पुलिस विभाग की लगाई तारबाड़ को 10 जून तक हटाने की मांग की है। कोहली का कहना है कि आगामी 16 जून यहां पर गंगा दशहरा मनाया जाना है। जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर उमड़ेगी। पत्र में डीएम को यह भी बताया गया कि सुरकंडा में सालों से सुरकंडा माता मंदिर है। इसलिए पुलिस विभाग से तारबाड़ हटवाई जाय।