Read in App


• Fri, 31 May 2024 4:59 pm IST


पुलिस की तारबाड़ हटवाने की मांग की


कांग्रेस के एससी विभाग के प्रदेश सचिव दिनेश कोहली ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र सौंपकर सुकण्डा देवी मन्दिर की जमीन पर पुलिस विभाग की लगाई तारबाड़ को 10 जून तक हटाने की मांग की है। कोहली का कहना है कि आगामी 16 जून यहां पर गंगा दशहरा मनाया जाना है। जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पर उमड़ेगी। पत्र में डीएम को यह भी बताया गया कि सुरकंडा में सालों से सुरकंडा माता मंदिर है। इसलिए पुलिस विभाग से तारबाड़ हटवाई जाय।