रुद्रप्रयाग: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जनपद रुद्रप्रयाग के अनेक विद्यालयों में शिक्षा ले रही छात्राओं को विभिन्न विभागों का “एक्सपोजर विजिट“ करवाया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को जनपद रुद्रप्रयाग के 4 विद्यालयों की कुल 40 छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग एवं बालमित्र थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग का भ्रमण किया गया। निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल द्वारा सभी छात्राओं को पुलिस के वायरलेस सिस्टम एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्धनी सुमन द्वारा छात्राओं को वर्तमान समय की चुनौतियों तथा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी महिला हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग उपनिरीक्षक ज्योति पंवार द्वारा छात्राओं को गौरा शक्ति एप, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को बाल मित्र थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग का भ्रमण भी कराया गया।