Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 5:17 pm IST

जन-समस्या

बेतलड़ी की महिलाओं ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं


बेतलड़ी में सड़क की मांग पर 8 गांव के लोगों का धरना 32 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान महिलाएं धरने पर डटी रहीं। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। मंगलवार को बेलतड़ी में सड़क निर्माण की मांग पर पार्वती भट्ट व भागीरथी देवी धरने पर डटी रहीं। क्षेत्र के 8 गांवों के लोगों व महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा आजादी के 75 साल बाद गांव तक सड़क न पहुंचना सरकार की विफलता है। कहा वे लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन उन्हें छलते आ रहा है। अब वे छलावे में नहीं आएंगे। सड़क बनने तक संघर्ष जारी रहेगा। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी विस चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर केशव दत्त, माधव भट्ट, श्याम दत्त, ललित भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।