2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं है. यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने कोऑर्डिनेटर घोषित कर दिए हैं. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को दी गई है.गोविंद सिंह कुंजवाल को नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. कोऑर्डिनेटर का काम ग्राउंड पर चुनावी तैयारियों को परखना और अपने सीट की रिपोर्ट हाईकमान का देना है, ताकि समय पर पार्टी हाईकमान कोई उचित निर्णय ले सके. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गोविंद सिंह कुंजवाल ने मीडिया से बात की.