प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार पहाड़ में लगातार स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में जुटी है। डाक्टरों की नियुक्ति, तकनीकी स्टाफ, उपकरणों की कमी को दूर किए जाने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।