रुद्रप्रयाग: एनएच के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी है।अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि आंदोलन को तीन माह से अधिक हो चुका है लेकिन कोई समक्ष अधिकारी मौके पर नहीं आया है। राज्य व केंद्र सरकार को मामले में पत्र भेजा गया। लेकिन कार्रवाई तो दूर, जबाव तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना में गौरीकुंड हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों की जमकर अनदेखी की गई है। साथ ही ग्रामीणों की परिसंपत्तियों को भी व्यापक नुकसान पहुंचाया गया है। न तो प्रभावितों को मुआवजा दिया गया और न क्षतिग्रस्त परिसंपत्तयों की मरम्मत हो पाई है। उन्होंने शासन व प्रशासन से एनएच व कार्यदायी संस्था के खिलाफ जांच की मांग की है।