Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 4:57 pm IST


माधव शाखा और मैक्स्टन स्कूल ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता


बनबसा (चंपावत)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बनबसा इकाई की ओर से बनबसा मिनी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बनबसा, टनकपुर से पहुंची दस टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी ललित वर्मा ने प्रतियोगिता आयोजन की सराहना की।मुख्य अतिथि के साथ आरएसएस संघ चालक जनक चंद, नगर कार्यवाह माधवानंद भट्ट, कुंडल सिंह कार्की ने भारत माता की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जूनियर वर्ग में माधव शाखा और सीनियर वर्ग में मैक्स्टन स्ट्रांग स्कूल की टीम विजेता रहीं। बनबसा थाना और बनबसा नगर की टीमों के बीच मैत्री मैच हुआ। निर्णयक अविनाश कुमार, दीवान और पवन थे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में अभिनव चंद, हिमांशु गर्ग, वंश मिश्रा, अजय चंद ने सहयोग किया।