Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 9:51 pm IST

वीडियो

पल्टन बाजार क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में देरी से व्यापारी नाखुश - पंकज मैसोन



30/09/2021 को कोतवाली के पास स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी एवम् कॉन्ट्रैक्टर  एकत्रित हुए । इसके साथ ही दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को अवगत कराया और दिखाया कि जो पुरानी नाली बनी हुई है उसी नाली को सुचारू कर आरसीसी की कर दी जाए, ताकि खर्च भी कम हो और व्यापरियों को भी अधिक  दिक्कतों का सामना न करना पड़े। व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अधिकारी यह सारा कार्य तय समय 6 अक्टूबर 2021 से पहले ही  निपटाने की कोशिश करें ताकि साथ के साथ सड़क बनाने की प्रक्रिया भी जारी रहे और व्यापारी वर्ग और ग्राहकों को भी कोई दिकत ना आए । 

उन्होंने आगे कहा की अगर अधिकारी चाहते हैं कि व्यापारी उनके साथ सहयोग करे तो वैसे ही उनको भी व्यापारियों के साथ सहयोग करना पड़ेगा, ताकि आने वाले त्योहार के समय व्यापारी अपना काम सुचारू रूप से कर सकें । इस मौके पर पंकज दीदान, भरत गुलाटी, विनीत मिश्रा, शेखर फुलारा, रोहित बहल, मोहम्मद राशिद, राजीव रस्तोगी, कपूर शॉल, मोहित भटनागर, निरंकारी पुस्तक, बिल्लू टॉयज, मधुर शर्मा, शोकि सरदार जी, अनमोल अहूजा, मोहम्मद नाजेश आदि सहित  कई व्यापारीगण मौजूद रहे ।