Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 12:17 pm IST

मनोरंजन

पीटी उषा पर भड़कीं एक्‍ट्रेस पूजा भट्ट, कह दी ये बात


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि पीटी उषा को महिला पहलवानों के लिए आवाज उठानी चाहिए तो वे उनका विरोध कर रही हैं।

एक्‍ट्रेस पूजा का कहना है कि उन्हें ये देखकर दु:ख हो रहा है कि देश के टॉप रेसलर न्याय की मांग के लिए सड़क पर उतरे हैं, जबकि पीटी उषा जैसी लीजेंड उन्हें ही फटकार लगा रही हैं।


पीटी उषा ने कही थी ये बात

दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर फोगाट सिस्टर्स समेत कुछ महिला रेसलर्स ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इसी मामले में वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर छह दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। वहीं, इस आंदोलन को पीटी उषा ने अनुशासनहीनता करार दिया था। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पहलवानों का प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे देश की छवि खराब हो रही है।