ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पीड़ित हजारों मरीजों के लिए राहत भरी खबर आई है। इन मरीजों का अब जीवनरक्षक नई एंटीबॉडी रोनाप्रेव से इलाज किया जाएगा जिसे रोनाप्रीव कहा जाता है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी यही इलाज दिया गया था। दवा उन लोगों को दी जाएगी जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और जिनमें संक्रमण से पीड़ित होने या टीकाकरण के बाद भी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी नहीं बन पाती।दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का मिश्रण रोनाप्रेव उन अस्पतालों में पहले पहुंचाया जाएगा जहां कोरोना के मरीजों पर एंटीबॉडी का अधिक असर नहीं दिखा है।