DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Mar 2022 8:30 pm IST
Pariksha Pe Charcha कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के 2 छात्रों का चयन, 1 अप्रैल को पीएम मोदी से करेंगे संवाद
कोरोना काल के बाद देशभर के स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं हो रही है, जिसकी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर इस वर्ष 1 अप्रैल को देशभर के करीब 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. जिसके लिए देहरादून और रुड़की से छात्रों का चयन हुआ है. ये छात्र 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सीधा संवाद करेंगे. चयन के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए देहरादून के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी की 12 वीं की छात्रा संजीती चौहान और रुड़की के आर्मी पब्लिक स्कूल नम्बर-1 के 11 वीं कक्षा के छात्र विश्वजीत का चयन हुआ है.