Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 6:43 am IST


यहां सख्ती के बाद भी नहीं उतर रहा है नशामुक्ति केंद्रों का नशा, समाने आ रही घोर लापरवाही


देहरादून। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी नशामुक्ति केंद्रों का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर से जितने भी केंद्रों की जांच की जा रही है, उनमें घोर लापरवाही सामने आ रही है। प्रशासन की ओर से इन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।

अगस्त महीने में क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक नशामुक्ति केंद्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसके बाद चार युवतियां केंद्र से फरार हो गई। युवतियों से जब पूछताछ शुरू हुई तो उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में चल रहे गंदे खेल के बारे में बताया। इसके बाद प्रशासन की आंखे खुली और केंद्रों पर शिकंजा कसने की तैयारी की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध ली।

जिले के पूर्व एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में केंद्रों की चेकिंग करते हुए 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाई। हालांकि इस तरफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। नशामुक्ति केंद्र में गड़बड़ियां जारी हैं।