Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 9:31 am IST

मनोरंजन

Death Anniversary: संगीत के अलावा इन चीजों में भी थे माहिर लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ, फिल्मों का भी किया था निर्देशन


बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक महान हिंदुस्तानी शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय और नाट्य-संगीत गायक और मराठी थिएटर अभिनेता थे। उन्हें मास्टर दीनानाथ और मंगेशकर बहनों के पिता के रूप में जाना जाता था। दीनानाथ के मन में संगीत के प्रति अगाध प्रेम था, जो उन्हें अपनी मां से मिला था। दीना के नाम से मशहूर दीनानाथ मंगेशकर का जन्म 29 दिसंबर 1900 को गोवा के मंगेशी परिवार में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ ख़ास बातें...
बताया जाता है कि दीनानाथ बचपन से ही दिखने में बहुत सजीले थे। वे पांच साल की उम्र में ही संगीत की शिक्षा लेने लगे थे। दीनानाथ ने बाबा माशेलकर, गायनाचार्य पंडित रामकृष्ण बुआ वजे और पंडित सुखदेव प्रसाद से संगीत की शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाटक मंडली  शुरुआत की। दीनानाथ के अंदर हुनर कला का खजाना था। कला और संगीत के इसी गुण ने उन्हें  दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई। सभी जगह उन्होंने संगीत के सुरों का जादू चलाया। 
साथ ही दीनानाथ के सुंदर रूप रंग और सुरीली आवाज ने उन्हें मराठी थिएटर में भी जबरदस्त पहचान दिलाई।  इतना ही नहीं मराठी मंच के उस समय के दिग्गज बाल गंधर्व ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि वह अपने पैरों के नीचे रुपये के सिक्कों का कालीन बिछाकर अपने संगठन में दीनानाथ के प्रवेश का स्वागत करेंगे। दीनानाथ ज्योतिष में भी खासी दिलचस्पी रखते थे। उन्होंने अंक विज्ञान का भी अध्ययन किया। दीनानाथ ने तीन फिल्मों का भी निर्माण किया था, उनमें से एक 'कृष्णार्जुन युद्ध' थी। इस फिल्म को हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में  रिलीज किया गया था।  इसका एक गाना दीनानाथ ने खुद गाया और फिल्माया था।