प्रदेशभर में भाजपा की हर घर तिरंगा यात्रा की शुरूआत हो गई है. जिसके तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के लोहाघाट अद्वैत आश्रम मायावती में भाजपा के कार्यकर्ताओं और आश्रम के पदाधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से मायावती आश्रम का परिसर गूंज उठा.गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी बीते दिन से चंपावत दौरे पर हैं. अपने चंपावत दौरे से पहले सीएम धामी ने खटीमा में शहीद स्थल पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शिरकत की. जहां मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी, वहीं स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया.