Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Apr 2023 10:39 am IST

मनोरंजन

'राउडी राठौर' में अक्षय कुमार की जगह नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस एक्ट्रेस के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन


बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों का सीक्वल बनाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। वहीं बहुत सी ऐसी फ़िल्में भी हैं जिनके सीक्वल का लोगों को इंतजार भी रहता है। इसी में से एक फिल्म है अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर'।  इस फिल्म को लेकर अब एक अपडेट आया है जिसके मुताबिक जल्द ही इस फिल्म का भी सीक्वल भी बनाया जायेगा लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे।  ये भी खबर आ रही है कि 'राउडी राठौर 2' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ उनकी पत्नी कियारा आडवाणी भी  मुख्य भूमिका में होंगी और फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स के क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से प्रभुदेवा ने इस फिल्म से  खुद को अलग कर लिया है।