Read in App

Rashmi Panwar
• Thu, 30 Dec 2021 5:57 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक



दुनियाभर में कोरोना वायरस ने बीते दो सालों में जमकर कहर बरपाया है. अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने देश और दुनिया को सकते में डाल दिया है. यह वेरिएंट बाकी वेरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है. जिससे सरकार और स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई हैं. नए वेरिएंट ने उत्तराखंड के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. प्रदेश में अब तक चार मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हो चुकी है. राहत की बात ये है कि चारों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है. यही वजह है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले कोरोना मरीजों के सैंपलों की अनिवार्य जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया है.