Read in App


• Thu, 7 Jan 2021 2:14 pm IST


चकराता के ग्वासा पुल के पास दो गाड़ियां आपस में टकराई


देहरादून। आज सुबह समय करीब 11:10 पर सूचना प्राप्त हुई कि   क्वासी रोड पर  ग्वासा पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष   फोर्स के साथ मौके पर  पहुँचे। इस दौरान देखा की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नंबर यूके 16 -8701 मोड़ पर रपट कर सामने से आ रही पिक अप कैंपर नंबर यूके 07ca 5739 से टकरा गई है। जिसमें मोटरसाइकिल का चालक दिनेश पुत्र प्रताप सिंह उम्र 38 वर्ष व साथ में बैठा परमानंद पुत्र स्वर्गीय श्री नाग चंद उम्र 57 वर्ष निवासी गण  उपरौली तहसील चकराता गंभीर रूप से घायल हो हैं।  जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल चकराता भिजवाया गया।  दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षा के दृष्टि से थाना चकराता में दाखिल किया गया है। दोनों घायलों को हायर सेंटर हेतु रेफर किया गया है।