उत्तराखंड में सरकार बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरान ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देकर भाजपा में वापसी कर ली है।
जुगरान मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी की सरकार में आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष रहे। वह एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन आप में वह अपने मिजाज के हिसाब से सक्रिय नहीं रह पाए। पिछले काफी समय से वह निष्क्रिय थे और तीन दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मसले को लेकर मुलाकात की थी। उनकी मांग पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया। इसके बाद शनिवार को जुगरान की भाजपा में वापसी हो गई।