Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 12:58 pm IST


एस्ट्रो फिजिक्स में शोध की अपार संभावनाएं


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की ओर से आयोजित वेबिनार में वक्ताओं ने विज्ञान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। भारतीय तारा भौतिक संस्थान (आईआईए) बेंगलुरु के वैज्ञानिक डा. एमसी कार्तिक ने ब्रह्मांड में तारों की गति और उससे संबंधित विभिन्न तथ्यों को रोचक तरीके से बताया। उन्होंने युवाओं को एस्ट्रो फिजिक्स में शोध की संभावनाओं के बारे में बताया। इस दौरान महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीएससी के छात्र शिव गांगुली और गुरप्रीत सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस पर आधारित स्वनिर्मित एप्लिकेशन का प्रदर्शन किया।महाविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार का विषय ‘इंटीग्रेटेड एप्रोच इन साइंस एंड टेक्नॉलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ रखा गया था। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. टीआर शेषाद्री ने एस्ट्रो फिजिक्स की दुनिया में हुई महत्वपूर्ण खोजों के बारे में बताया। ऋषिकेश कैंपस श्रीदेव सुमन विवि की प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने सतत ऊर्जा के स्रोत के लिए हाईड्रोजन ऊर्जा के विकल्प पर बताया। प्रख्यात इकोलॉजिस्ट प्रो. जीएस रजवार ने उत्तराखंड में स्वरोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सीएसआईआर-एएमपीआरआई भोपाल के वैज्ञानिक डा. तिलक ने सीएसआईआर के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डा. रश्मि उनियाल, डा. प्रियंका उनियाल, सह समन्वयक डा. दिनेश चंद्र सती सहित अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।