फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृति खरबंदा इस दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक नई कार खरीदी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, कार की कीमत भी होश उड़ाने वाली है। फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने कृति खरबंदा का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक्टर पुलकित सम्राट भी नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृति पैपराजी को देखकर पूछ बैठती हैं कि आपको कैसे पता चला? इस पर पैपराजी ने जवाब दिया उन्हें रास्ते में देखा था, इसके बाद वो कृति को नई कार के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
ब्रैंड न्यू रेंज रोवर के लिए पैपराजी की बधाई पर एक्ट्रेस ने कहा ‘शुक्रिया… मुंह मीठा करिए… आप लोगों से जल्दी मिलूंगी।’ इसके बाद एक्ट्रेस के साथ मौजूद उनके बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट ने भी पैपराजी से उनका हाल-चाल पूछा। इसके बाद दोनों ने कैमरे को पोज देते हुए फोटोशूट कराया। बात करें कार की कीमत की तो सफेद रंग की रेंज रोवर वेलार की कीमत करीब 89 लाख रुपए है।