टिहरी : चंबा स्थित बादशाहीथौल कस्बे के कई क्षेत्रों में सही तरीके से पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों ने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति को जल्द ठीक करने की मांग की है।बुधवार को बादशाहीथौल निवासियों ने नई टिहरी के जल संस्थान दफ्तर में पहुंचकर विभागीय अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर पेयजल आपूर्ति को ठीक करने की मांग की है। स्थानीय निवासी शिवराज नेगी तथा उत्तम सिंह ने बताया कि बादशाहीथौल के देवीधार, मोलाबागी, ठांक, पक्षी कुंज, बुराशंबाड़ी आदि क्षेत्रों में विधिवत पेयजल आपूर्ति न होने से वहां निवासरत लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बताया बीते एक सप्ताह से सही तरीके से पेयजल आपूर्ति न होने लोगों को पानी के लिये इधर उधर भटकना पड़ा रहा है।