आठ जून के बाद कर्फ्यू में भारी रियायतें मिलने की संभावना
देहरादून। कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अब तीरथ सरकार पर बाजार खोलने का दबाव है। न केवल व्यापारी बल्कि भाजपा संगठन भी मुख्यमंत्री से जल्द बाजार खोलने की पैरोकारी कर रहा है। संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारियों की मांग को रखा। कोविड नियमों के तहत सामाजिक दूरी और मास्क को अनिवार्य बनाकर बाजार खोले जा सकते हैं। सरकार पर बढ़ते दबाव से आठ जून के बाद कोविड कर्फ्यू में बड़ी ढील मिलने की संभावना दिख रही है।