Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Nov 2022 5:44 pm IST


सूर्पणखा नासिका छेदन का मंचन देखने उमड़ी भीड़


बागेश्वर ( धरमघर ) : कड़ाके की ठंड के वावजूद धरमघर की प्राचीन रामलीला में दूर दूर से दर्शक पहुंच रहे हें। सप्तम दिवस की लीला में सूर्पनखा द्वारा राम लक्ष्मण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना, लक्ष्मण द्वारा नासिका छेदन, राम के हाथों खर दूषण को मारा जाना सूर्पणखा का कटी नाक लेकर रावण के पास जाना, सीता हरण तथा रावण जटायु युद्ध जटायु मरण तक की लीला का मंचन किया गया। दर्शकों ने सूर्पणखा के अभिनय को खूब सराहा। सूर्पणखा की भूमिका में हरीश चुफाल, रावण की भूमिका धीरज महरा, खर-दूषण की भूमिका में मनोहर पंचपाल, गुड्डू लस्पाल थे। इस अवसर पर व्यवस्थापक गोकुल पंचपाल अर्जुन भट्ट, सुंदर मेहरा, लक्ष्मण कार्की, राजेंद्र कार्की मोजूद रहे।