बागेश्वर: संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आदर्श अटल विद्यालय वज्यूला में लोकवाद्य यंत्र की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है। लोक कलाकार मोहन जोशी ने कक्षा नौ, 11 तथा 12 के छात्रों को बांसुरी व हुड़का बजाने के गुर बताए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भी बेहतर कॅरियर है। साथ ही अपनी संस्कृति को विदेशों में ले जाने का मौका कलाकार को मिलता है।ईजा सोसाइटी के अध्यक्ष एवं मुख्य संदर्भदाता मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में विद्यालय वज्यूला में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मकसद भावी पीढ़ी एवं छात्रों को उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्रों की समझ विकसित करना था।