पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं. आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्रदेश के समसामयिक और ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई.जेपी नड्डा से मिलने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी और संगठन के दूसरे नेताओं से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा बातचीत हुई.