DevBhoomi Insider Desk • Tue, 12 Jul 2022 11:34 am IST
उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी
उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. हालांकि, आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में आज थोड़ी राहत मिलने वाली है. बीते रोज भी कई जगहों पर बारिश हुई तो कहीं पर तेज धूप खिली. देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.