देहरादून का प्रसिद्ध झंडे के मेले का शुभारंभ आज से होने जा रहा है ,जिसके चलते लोगों की आस्था देखने योग्य है । गौर करने वाली बात यह है कि 15-20 दिन तक चलने वाला ये मेला कोरोना को देखते हुए इस बार 2 ही दिन में समाप्त हो जाएगा । इस बात की जानकारी खुद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है उनका कहना है कि इस बार दरबार साहिब और झंडाजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेले को दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है । साथ ही उन्होंने कहा इस महामारी के चुनौतीपूर्ण दौर में पूरी सतर्कता बरती जाएगी व मेले का आयोजन सफतापूर्वक होगा । विधानसभा अध्यक्ष ने झंडेजि के आरोहण पर सभी प्रदेशवसियों की सुख , समृद्धि की कामना की है।